लखनऊ, मई 4 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता। हुसैनाबाद स्थित ऐतिहासिक शीश महल में शीश महल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में भारी संख्या में लोगों ने पहुंचकर मुफ्त स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। सोसाइटी के जनरल सेक्रेटरी मोहम्मद शब्बीर ने बताया कि इस कैंप का उद्देश्य उन जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है जो महंगी दवाइयों और जांच के खर्च के कारण अस्पताल नहीं जा पाते। कैंप में शुगर जांच, ब्लड प्रेशर मापना और अन्य स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं पूरी तरह नि:शुल्क प्रदान की गईं। चिकित्सक डॉ जैन ने कहा यह बहुत ही सराहनीय पहल है, ज्यादा से ज्यादा लोगों को ऐसे शिविरों का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने बताया कि कैंप में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की सहायता से कम कीमत पर गुणवत्तापूर्ण दवाइया...