बुलंदशहर, अगस्त 19 -- जहांगीराबाद के लाल कुआं स्थित राधा कृष्ण शीश महल में नंदोत्सव धूमधाम से मनाया गया। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अगले दिन आयोजित इस नन्दोत्सव में जहांगीराबाद के रसिकों ने खूब रंग जमाया। नंदोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में सुविन भारद्वाज शामिल हुए। जिनका आयोजक मंडल ने पटका व माला पहनाकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभांरभ कराया। जहांगीराबाद के परम रसिक सुमित गोयल, विक्की गोयल, शिवम सोनी व मोनू गर्ग, पीयूष गर्ग, खुर्जा से आये ध्रुव लाड़ला और नीरव शर्मा आदि ने मधुर भजन सुनाकर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। मन्दिर में मौजूद भक्त भजन सुनकर जमकर झूमे। कार्यक्रम के दौरान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की खुशी में सुमित गोयल ने सभी को बधाई दी। प्रथम कंसल, सूर्यप्रकाश बंसल, विनय अग्रवाल, अजय बंसल, मोहित गर्ग, यशु...