मेरठ, सितम्बर 22 -- मेरठ। कोतवाली इलाके के शीश महल क्षेत्र में लोगों की बिजली समस्याओं के समाधान के लिए रविवार को अधीक्षण अभियंता शहर मोहम्मद अरशद लोगों के बीच पहुंचे। लोगों से बिजली संबंधित समस्याएं जानी और स्थाई समाधान करने का आश्वासन दिया। अधीक्षण अभियंता शहर ने बताया कि शीश महल इलाके में बिजली से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए ट्रांसफार्मर की स्थापना कराई जाएगी। इसके अलावा जर्जर तार और खंभों को बदलवाने के साथ ही एबीसी केबल बिछवाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...