दरभंगा, नवम्बर 28 -- दरभंगा। शीशो रेलवे स्टेशन पर मेगा कोचिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण होगा। यह रेलवे का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इस प्रोजेक्ट के पूरा हो जाने से इस क्षेत्र के लिए रेलवे कनेक्टिविटी में क्रांतिकारी बदलाव होगा तथा इसके माध्यम से स्थानीय स्तर पर युवाओं को बड़ी संख्या में रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे। रेलवे के इस प्रस्तावित मेगा कोचिंग कॉम्प्लेक्स के निर्माण के लिए सभी औपचारिकताओं को शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा। इसके लिए रेलवे के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। ये बातें स्थानीय सांसद सह रेलवे स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन तथा अन्य अधिकारियों से बात करने के बाद कही। सांसद डॉ. ठाकुर ने बताया कि दरभंगा रेलवे स्टेशन मिथिला क्षेत्र का अति व्यस्ततम स्टेशन है। इस स्टेशन से प्रति दिन 15 ट्रेनें ...