पूर्णिया, जून 1 -- बैसा, एक संवाददाता। अमौर विधायक अख्तरुल ईमान ने शनिवार को तीन सड़कों का शिलान्यास किया गया जिनमे एप्रोच रोड से काशीबाड़ी सड़क,एप्रोच रोड से चंदेल व शीशाबाड़ी रोड से मीरपुर हाट वाया दोमोहनी सड़क मुख्य रूप से शामिल है। समारोह को संबोधित करते हुए अमौर विधायक ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने जिस काम के लिए उन्हें चुना है उन कामों को वे एक के बाद एक करके करते आ रहे है। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं को दूर करने की दिशा में उनकी यह मुहिम निरन्तर जारी रहेगी। विधायक ने शनिवार को जिन तीन सड़को का शिलान्यास किया उनमें सबसे महत्वपूर्ण सड़क मीरपुर हाट से शीशा बाड़ी को जाने वाली मुख्य सड़क है जो लगभग दो वर्षो से जर्जर थी। विदित हो कि मीरपुर से शीशा बाड़ी को जानेवाली इस सड़क मार्ग से होकर आने जाने वाले सभी लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पर ...