विकासनगर, अक्टूबर 13 -- चकराता वन प्रभाग के अंतर्गत देवघार रेंज के सितकी बीट में प्रतिबंधित शीशम लकड़ी के 24 स्लीपर मिलने के मामले में वन विभाग ने सोमवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है। वन विभाग मामले में जांच में जुट गया है। अवैध कटान करने वालों की भी खोजबीन की जा रही है। विदित है कि शनिवार रात को सितकी बीट में प्रतिबंधित प्रजाति की शीशम की लकड़ी के अवैध कटान का मामला प्रकाश में आया था। वन विभाग ने रात्रि गश्त कर लकड़ी चोरी होने से बचा ली थी। रविवार को विभाग ने शीशम के 23 स्लीपर कब्जे मे लेकर जब्त किए थे। तस्कर टौंस नदी किनारे शीशम का पेड़ काटकर उसकी लकड़ी बाजार मे बेचने की फिराक में थे। बीट अधिकारी को इसकी भनक लगते ही आरओ को सूचना दी गई। इसके बाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए शीशम के 23 स्लीपर बरामद किए। इससे पहले भी चकराता वन प्रभाग के कनासर म...