रांची, अगस्त 14 -- पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। नगड़ी के लालगुटवा स्थित भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद, वन उत्पादकता संस्थान में शीशम प्रजाति पर आधारित कार्यशाला गुरुवार को संपन्न हुई। सात अगस्त से चल रही कार्यशाला में झारखंड, बिहार और ओडिशा समेत कई राज्यों के वैज्ञानिक, प्रशिक्षु छात्र और किसान शामिल हुए। समापन समारोह का उद्घाटन दीप जलाकर वन उत्पादकता संस्थान रांची के निदेशक डॉ अमित पांडेय, राष्ट्रीय परियोजना समन्वयक डॉ अजय ठाकुर, डॉ राजशेखरन और अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया। निदेशक डॉ पांडेय ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्थान द्वारा संचालित अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बिहार, झारखंड और ओडिशा के विभिन्न क्षेत्रों में शीशम के पौधों में पाई जाने वाली बीमारियों, उनके कारण और निदान ...