मेरठ, नवम्बर 25 -- मेरठ। परतापुर क्षेत्र में सोमवार शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब बृज विहार कॉलोनी के सामने शीशम के पेड़ से एक व्यक्ति का शव लटका मिला। शव देख लोगों में सनसनी फैल गई। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। काफी प्रयासों के बावजूद मृतक की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं शव की अवस्था और घटनास्थल की स्थिति को देखकर लोगों में चर्चा है कि व्यक्ति की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया गया है, ताकि इसे आत्महत्या का रूप दिया जा सके। इंस्पेक्टर परतापुर सतवीर सिंह अत्री ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, हालांकि हर एंगल से जांच की जा रही है। मृतक की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्प...