मेरठ, नवम्बर 26 -- मेरठ। बृज विहार कॉलोनी के सामने सोमवार शाम शीशम के पेड़ पर फंदे से लटके मिले युवक के शव की शिनाख्त हो गई है। परतापुर पुलिस के मुताबिक मृतक की जेब से मिली पर्चियों के आधार पर उसकी पहचान मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के गोहरी घाट निवासी गुड्डू कोल के रूप में हुई है। गुड्डू कोल तीन वर्ष पूर्व रोजगार की तलाश में मेरठ के परतापुर इलाके में आया था और विभिन्न फैक्ट्रियों में माल लोडिंग अनलोडिंग का कार्य करता था। करीब तीन माह पहले वह गांव गया था और एक माह पूर्व ही दोबारा परतापुर लौटा था। काफी समय से काम न मिलने के कारण वह परेशान चल रहा था। सोमवार शाम परतापुर रेलवे फाटक के निकट शीशम के पेड़ से युवक का शव लटका होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। तलाशी के दौरान जेब से कई पर्चियां मिलीं, जिन पर दर्ज नंबरों के आधार पर परिजनों से संपर्...