गौरीगंज, सितम्बर 15 -- शुकुल बाजार। बीते शुक्रवार की रात में मांझगांव के जंगल से अवैध रूप से काटे गए शीशम के पेड़ बरामद होने के बावजूद तस्करों पर तीन दिन बीत जाने के बाद भी अब तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। इससे ग्रामीणों में वन विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर नाराजगी है। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग मामले को ठंडे बस्ते में डाल चुका है। ग्रामीणों के मुताबिक गोमती नदी किनारे से लकड़ियां बरामद की गई थीं। उस समय तस्कर भाग निकले थे। इसके बाद भी विभाग ने केवल लकड़ियां कब्जे में लेकर औपचारिकता पूरी कर दी। आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी की दिशा में अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। वहीं वन रेंजर ज्योतिर्मय शुक्ला का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। आरोपियों को जल्द ही चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...