रुडकी, मई 19 -- सोमवार को वन कर्मियों को सूचना मिली थी कि तेलीवाला के रास्ते धनौरी की ओर आ रही एक पिकअप गाड़ी में अवैध लकड़ियां ले जाई जा रही हैं। वन विभाग टीम को आता देख वाहन चालक गाड़ी को वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया। वन कर्मियों ने जब वाहन से तिरपाल हटाई तो शीशम की लकड़ी के 21 नग बरामद हुए। वाहन को कब्जे में लेकर सीज कर दिया गया है। रुड़की रेंजर विनय राठी ने बताया कि अवैध लकड़ी से भरी एक पिकअप गाड़ी को पकड़ा गया है। यह लकड़ी किसी खेत से काटी गई है, जिसकी जांच की जा रही है। वन तस्करों की धरपकड़ के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...