सीवान, अगस्त 5 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड के पकड़ी सेमरी मुख्य मार्ग के डीबी गांव समीप चलती टोटो पर एक शिशम का पेड़ सोमवार को गिर गया। जिससे टोटो के ड्राइवर सहित दो लोगों को मामूली चोटें लगी है। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों के अथक प्रयास से सड़क से शिशम का पेड़ हटा कर यातायात बहाल किया गया। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पकड़ी बाजार से टोटो हसनपुरा जा रहा था। टोटो पर आधा दर्जन लोग सवार थे। तभी झमाझम हो रही बारिश में सड़क किनारे का शीशम का पेड़ टोटो के अगले हिस्सा पर गिर गया। वहीं, इस दुर्घटना में टोटो भी क्षतिग्रस्त हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...