कन्नौज, अक्टूबर 2 -- मानीम‌ऊ। मंगलवार को तेज हवा के चलते शीशम का पेड़ गिर गया। पेड़ की चपेट से चार बिजली के पोल जमीन पर गिर गये। जिससे सैकड़ों घरों में अंधकार छाया और पेयजल का भारी संकट पैदा हो गया है। विद्युत कर्मचारियों की लापरवाही जनता के ऊपर भारी पड़ रही है। मानीम‌ऊ पुलिस चौकी के निकट मियागंज रोड पर एक शीशम का पेड़ बिजली लाइन पर गिर गया। जिससे एक साथ बिजली के चार पोल जमीन पर धराशाई हो गए। बिजली के तार चौकी के सामाने जमीन पर गिर गए। गनीमत यह रही जब पेड़ गिरा उस वक्त बिजली आपूर्ति चालू नहीं थी अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। विद्युत पोल गिरने से सैकड़ों घरों, दुकानों, पुलिस चौकी, हनुमान मंदिर आदि जगहों पर अंधेरा छाया हुआ है। इसके अलावा पेयजल का भारी संकट पैदा हो गया है। पेयजल के लिए त्राहि-त्राहि मची है। बावजूद इसके अब तक विद्युत विभाग ने...