बिजनौर, दिसम्बर 8 -- ग्रामीण की शिकायत पर ग्राम प्रधान के द्वारा सड़क किनारे खड़ा पेड़ कटवाकर बेचने के आरोप में वन विभाग की ओर से दस हजार रूपये का जुर्माना वसूला गया है। अतुल कुमार पुत्र लटूर सिंह निवासी ग्राम अमानुल्लापुर नजीबाबाद ने समाधान दिवस में शिकायत की थी जिसमें ग्राम प्रधान प्रशान्त कुमार एवं कांस्टेबल पर सड़क के किनारे खडे शीशम के पेड़ को काटकर बेचने का आरोप लगाया गया। आरोप है कि ग्राम अमानुल्लापुर उर्फ गढवाला से ग्राम कल्हेडी रोड पर पुलिस चौकी साहनपुर से मात्र 100 मीटर की दूरी पर एक शीशम का पेड खड़ा था। ग्राम प्रधान प्रशान्त कुमार ने कास्टेबिल सचिन कुमार को कटवा दिया है। जिसकी शिकायत वन विभाग से की तो वन विभाग दरोगा परशुराम ने मौके पर जाकर शीशम की जड़ का विडियो भी बनाया। ग्राम प्रधान प्रशान्त कुमार व कांस्टेबिल सचिन कुमार के खि...