बदायूं, दिसम्बर 11 -- बदायूं, संवाददाता। माफिया हरे पेड़ों और प्रतिबंधित पेड़ों पर आरा चलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। बुधवार को एक लकड़ी माफिया ने कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव दुगरैय्या के जंगल से शीशम की लकड़ी काट ली। माफिया ट्राली में लकड़ी भरकर बदायूं की तरफ जा रहा था। इसकी सूचना किसी ने वन विभाग को दे दी। वन विभाग की टीम ने नवादा बिजली घर के समीप लकड़ी भरे ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया। वन विभाग की टीम ट्रैक्टर ट्राली लेकर कार्यालय पहुंची और वहां पर लकड़ी माफिया फैजान और फहीम निवासी दुगरैय्या के खिलाफ वन संरक्षण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। वन विभाग की कार्रवाई से लकड़ी माफियाओं में हड़कंप मचा है। लकड़ी माफिया फहीम के खिलाफ कई बार पहले भी कार्यवाही हो चुकी है। वन क्षेत्राधिकारी विकास वरुण ने बताया कि लकड़ी भरी ट्राली टीम ...