संवाददाता, मई 12 -- सीएम योगी आदित्यनाथ और गोरखपुर के सांसद रविकिशन जब कहीं एक साथ होते हैं तो हंसी-ठहाके लगते ही हैं। सोमवार को एक बार फिर गोरखपुर में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने सांसद रविकिशन की चुटकी ली जिस पर पंडाल में लोगों ने जमकर ठहाके लगाए। खुद रविकिशन भी अपनी हंसी रोक नहीं पाए। सीएम योगी ने रविकिशन के घर को इशारों-इशारों में शीशमहल कहा। उन्होंने कहा-'गार्बेज प्लांट के उद्घाटन के समय सांसद जी आ नहीं पाए थे। आज वे आए तो आते ही उनकी नजर बिल्डिंग पर पड़ी और उन्होंने पूछा कि ये शीशमहल किसका है? तब मैंने कहा कि ये शीशमहल नहीं है। ये अर्बन फैसिलिटी सेंटर है। शीशमहल तो रामगढ़ताल के किनारे (इशारा रविकिशन के आवास की ओर) है।' सीएम योगी ने आगे कहा कि सांसद जी (रविकिशन) ऊपर आए तो उन्होंने कहा कि इस फैसिलिटी सेंटर को मैं अपना कार्यालय ब...