हल्द्वानी, नवम्बर 27 -- हल्द्वानी। शीशमहल चौराहे पर स्पीड ब्रेकर और ज़ेब्रा क्रॉसिंग बनाने की मांग को लेकर गुरुवार को चिह्नित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति पदाधिकारी लोक निर्माण कार्यालय पहुंचे। समिति के जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सहायक अभियंता दिनेश कुमार को फूल भेंटकर अपनी मांग को दोहराया। समिति पदाधिकारियों ने कहा कि नैनीताल रोड स्थित स्कूलों के बाहर भी स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं। कहा कि इसके लिए पहले भी ज्ञापन दिया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिलाध्यक्ष बिष्ट ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द सड़क सुरक्षा व्यवस्था नहीं सुधारी गई, तो समिति धरना प्रदर्शन को बाध्य होगी। इस मौके पर चंद्र मोहन सिंह, जसविंदर भसीन, हेमंत साहू, राजेंद्र सुयाल, इशहाक खान और राजेश बिष्ट आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...