नई दिल्ली, फरवरी 8 -- दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली सीट से मात देने वाले प्रवेश वर्मा लाइमलाइट में हैं। उन्हें मुख्यमंत्री बनाए जाने के भी कयास हैं और कुछ प्रमुख नेताओं में से वह एक हैं, जिन्हें शीर्ष पद का दावेदार माना जा रहा है। इस बारे में जब मीडिया ने उनसे सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि मैं आध्यात्मिक व्यक्ति हूं और मुझे बहुत खुशी में अति उत्साह नहीं होता और दुख के वक्त में बहुत दुख भी नहीं होता। इसी पर जब उनसे पूछा गया कि यदि कोई और नेता मुख्यमंत्री बना तो वह क्या करेंगे। इस पर प्रवेश वर्मा ने कहा कि दुख तो तब होगा, जब आपके भीतर इच्छा हो। मेरी ऐसी कोई इच्छा ही नहीं है तो फिर दुख क्यों होगा। हमारी प्राथमिकता तो यह है कि दिल्ली को वर्ल्ड क्लास राजधानी बनाया जाए। प्रवेश वर्मा ने कहा कि कोई भी मुख्यमंत्री बना तो वह...