देहरादून, जुलाई 7 -- नगर आयुक्त नमामी बंसल ने सोमवार को सेलाकुई के शीशमबाड़ा में स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजेंट प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना। साथ ही इनका समाधान करने के लिए अनुबंधित कंपनियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्रवासियों को भरोसा दिलाया कि नगर निगम के स्तर से व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए हर संभव ठोस कदम ठोस कदम उठाए जाएंगे। निगम के कूड़ा निस्तारण प्लांट के आसपास रह रहे लोग बीते कई सालों से प्लांट को किसी दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने इस बात को लेकर भी नाराजगी जताई है कि बरसात के दौरान कूड़े के ढेर से जो गंदा पानी निकलता है, उसका ट्रीटमेंट ठीक से नहीं हो पाता। हाल ही विधायक सहसपुर सहदेव सिंह पुंडीर ने भी लोगों की समस्याओं को लेकर नगर आयुक्त...