बरेली, नवम्बर 25 -- बरेली। शीशगढ़ में एक ही गांव के 15 लोगों के हेपेटाइटिस पाजिटिव मिलने से हडकंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ऊंचागांव में रैंडम स्क्रीनिंग की गई थी। इस दौरान आरडीटी किट की जांच में सौ से अधिक लोगों में हेपेटाइटिस लक्षण मिले थे। मंगलवार को जिला अस्पताल में 30 से अधिक मरीजों की जांच की गई। कंफर्मेट्री टेस्ट में 15 लोग हेपेटाइटिस पाजिटिव मिले जिनका पोर्टल पर पंजीकरण हुआ था। सौ से अधिक लोगों में लक्षण मिलने के बाद विभाग अलर्ट हो गया है। इसको लेकर फिर लगेगा कैंप लगाए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...