बरेली, अगस्त 5 -- शीशगढ़। रविवार रात 33 केवी लाइन में फॉल्ट से जाफरपुर बिजली उपकेंद्र से जुड़े 78 गांव की बिजली आपूर्ति गुल रही। इससे ग्रमीणों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। इस दौरान पूरे दिन लोग हाथों में पंखा झलते रहे। चार्ज नहीं होने से मोबाइल फोन बंद हो गए। रिछा बिजली घर से शेरगढ़ होकर जाफरपुर उपकेंद्र तक आने वाली 33 केवी लाइन में फाल्ट हो गया। इससे रविवार रात लगभग बारह बजे से सोमबार दोपहर तीन बजे तक जाफरपुर उपकेंद्र ठप रहा। उपकेंद्र से जुड़े 78 गांव एवं कस्बा सहित की 15 घंटे तक बिजली बाधित रही। बिजली उपकेंद्र जाफरपुर के जेई संतोष कुमार शर्मा ने बताया रविवार की रात में शेरगढ़ और भीकमपुर के बीच 33 केवी लाइन में फॉल्ट हो गया था, उसे खोजा जा रहा है। जल्द ही आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...