बरेली, अक्टूबर 22 -- शीशगढ़। कस्बा में रामलीला मैदान के पास मंगलवार सुबह सड़क किनारे शव पड़ा मिला। लोगों की सूचना पर पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई तो उसकी पहचान फतेहगंज पश्चिमी के गांव रहपुरा जागीर निवासी 28 वर्षीय वीरपाल पुत्र डूंगर के रूप में हुई। लोगों ने बताया कि वीरपाल एक माह से शीशगढ़ क्षेत्र में घूम रहा था। वह मांगकर खाना खाता था। रात में रामलीला मैदान पर स्टेज पर सो जाता था। वह हर समय नशे में रहता था। सोमवार दोपहर उसे नशे की हालत में बैठे पुलिस ने भी देखा था। एक दुकानदार ने पुलिस को बताया कि वीरपाल ई रिक्शा चालक से पैसे मांग रहा था। तभी सड़क किनारे अचानक गिर गया। कुछ ही देर में उसकी मृत्यु हो गई l युवक की रिश्तेदार रामबेटी ने बताया कि वह मंदबुद्धि था। शादी के दो साल बाद पत्नी ने उसे छोड़ दिया था, जिसके वह शराब का आदी हो गया था। थाना...