लखनऊ, जून 15 -- लखनऊ, संवाददाता। शील्ड डिफेंस एकेडमी के छात्र वैभवराज को सेना में कमीशन मिला है। शनिवार को देहरादून के भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) से 419 अफसर पासआउट हुए हैं। इनमें वैभवराज भी शामिल हैं। वैभवराज के कमीशंड होने पर एकेडमी के संस्थापक निदेशक शिवम शुक्ला व निदेशिका मधुलिका मिश्रा भी पार्सिंग आउड के साक्षी बने। इन्होंने वैभव व उनके परिवार को बधाई दी। इस पासिंग आउट परेड की सलामी श्रीलंका के सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल बाइकेजीएम लासंथा ने बतौर मुख्य अतिथि ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...