चतरा, जनवरी 13 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद, बजरंगदल, धर्म जागरण मंच के द्वारा मंगलवार को शीला गांव में हिंदू सम्मेलन सह मकर संक्रांति उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण, युवा एवं महिलाओं ने भाग लिया। सम्मेलन को संबोधित करते राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ केअमित प्रसाद एवं धर्म जागरण मंच के सत्येंद्र मिश्रा ने हिंदू समाज की एकता, सनातन संस्कृति के संरक्षण तथा सामाजिक समरसता पर प्रकाश डाला। लोगों ने एक साथ मिलकर भारत माता की जय,वंदे मातरम,हिंदू हिंदू एक रहेंगेभेदभाव को नहीं सहेंगे का जमकर नारा लगाया ।मकर संक्रांति के अवसर पर पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान भजन-कीर्तन एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ हुईं, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। आयोजन ...