मधुबनी, नवम्बर 14 -- फुलपरास,एक संवाददाता। क्षेत्र में एनडीए गठबंधन कार्यकर्ताओं ने फुलपरास विधानसभा क्षेत्र से शीला कुमारी मंडल की जीत से उत्साहित होकर रंग गुलाल लगा कर एक दूसरे को बधाई दी है। कई जगहों पर आतिशबाजी कर खुशियों का इजहार किया। बीजेपी के जिला मंत्री कृष्ण कुमार सिंह यादव, उपेंद्र कुमार यादव, रामसुंदर यादव, संजय रजक सहित कई ने इस जीत को फुलपरास की जनता की जीत बताते हुए बताया कि नरेन्द्र व नीतीश के प्रति लोगों का विश्वास पर मुहर लगा है। जबकि जदयू नेता अशोक मंडल,उपेन्द्र नारायण कामत,तेज नारायण कामत, शैलेन्द्र झा, शिवचंद्र झा,लोजपा आर जिलाध्यक्ष संतोष कुमार पासवान,कैलू मंडल,अशोक कापर,जोखन पासवान, किशन कुमार साह ने इस जीत को जनता की जीत बताया है और फुलपरास विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है। वहीं मधुबनी में ...