नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- आम आदमी पार्टी ने रेखा सरकार पर फुलेरा की पंचायत चलाने का आरोप लगाया है। ये मामला ठंडा होने के बजाय और गरमाता दिख रहा है। आप नेताओं के तंज और आरोप भरे ट्वीट के बाद भाजपा आईटी सेल के चीफ अमित मालविया का सफाई देते हुए जवाब आया है, जिसमें रेखा गुप्ता की विधानसभा को उनके पति द्वारा मैनेज करने की बात कही गई। अमित मालविया ने रेखा गुप्ता का बचाव करते हुए शीला दीक्षित और केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल का भी हवाला दिया, जिस पर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने भड़कते हुए कहा- 'मैनेज्ड बॉय हर हसबैंड' कौन से कानून में है ये? ये कोई घर के अंदर भेड़ बकरी है कि इसको तुम चारा दे देना, उसको तुम दे देना। गायों को तुम दे देना, भैसों को मैं दे दूंगा...फुलेरा पंचायत के आरोप पर क्या बोली भाजपा? अमित मालवीय ने रेखा सरकार पर फुलेरा पंचायत के आ...