कोडरमा, सितम्बर 22 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। नवरात्रि की शुभ बेला पर सोमवार को अमर नगर स्थित शीलता मंदिर में विधिवत कलश स्थापना के साथ पूजन-अर्चना की शुरुआत हुई। सुबह भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें मुख्य यजमान के रुप में विजय बहादुर अपनी पत्नी के साथ सहित दर्जनों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकलकर गुरुद्वारा के समीप कुआं से पवित्र जलभरकर नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए पुनः मंदिर प्रांगण पहुंची। पूरे मार्ग में माता के जयकारों और भक्ति गीतों से वातावरण गुंजायमान रहा। कलश यात्रा से पूर्व पूजा समिति के पदाधिकारियों ने अतिथि के रुप में टाटा कंपनी के अधिकारी रोहित प्रसाद, रोहित कुमार सहित अतिथियों एवं श्रद्धालुओं का गमछा ओढ़ाकर स्वागत किया। मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि नौ दिनों तक प्रतिदिन दुर्गा सप्...