मेरठ, अक्टूबर 20 -- मेरठ रुड़की रोड स्थित पॉश कॉलोनी शीलकुंज में व्यापारी के मकान में चोरी के मामले में पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर घर में काम करने वाली मेड को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस की दो टीमें खुलासे के लिए लगाई गई हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। शीलकुंज निवासी व्यापारी मनप्रीत पत्नी ईशू वर्मा ने बताया कि शनिवार सुबह बच्चे को स्कूल छोड़ने गए थे। करीब आठ बजे घर में काम करने वाली मेड पहुंचती है। उसके बाद वह देखती है कि घर के आलमारी का सारा सामान फैला हुआ है। मेड ने फोन पर घटना की सूचना दी। ईशू वर्मा उस समय जिम में थे। वह घर पहुंचे तो देखा कि अलमारी में रखा उनका एक ब्रीफकेस वहां नहीं था। शिकायतकर्ता की मेड ने वह ब्रीफकेस बराबर वाले प्लॉट में देखा। ब्र्रीफकेस काटकर उसमें से सामान निकाला गया था, क्योंकि वह...