जौनपुर, सितम्बर 21 -- जौनपुर, संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह और रज्जू भैय्या संस्थान के सहायक आचार्य डॉ. मिथिलेश यादव को लगातार पांचवीं बार स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय की ओर से जारी विश्व के शीर्ष दो प्रतिशत प्रभावशाली पॉलीमर वैज्ञानिकों की सूची में स्थान मिला है। प्रो. वंदना सिंह ने पॉलीमर और बायोपॉलीमर नैनो टेक्नोलॉजी पर महत्वपूर्ण शोध कर अंतरराष्ट्रीय ख्याति पाई है। उन्हें हाल ही में एएमएल मेडल से सम्मानित किया गया। डॉ. यादव ने पॉलीमर संश्लेषण और अनुप्रयोग पर 70 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित किए हैं। उनके नाम पर तीन हजार 274 से अधिक साइटेशन और 29 का एच-इंडेक्स दर्ज है। इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय परिवार ने दोनों वैज्ञानिकों को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...