रांची, जुलाई 11 -- रांची, संवाददाता। एनआईए के विशेष न्यायाधीश अभिमन्यु कुमार की अदालत ने सीपीआई (माओवादी) का सक्रिय कार्यकर्ता और शीर्ष माओवादी कमांडर रवींद्र गंझू का बड़ा भाई कुंवर गंझू को जमानत देने से इनकार किया है। वह 6 जनवरी 2020 से न्यायिक हिरासत में है। आरोपी पर जंगल में अपने ठिकानों पर सह अभियुक्त रवींद्र गंझू से मिलने और माओवादी को रसद पहुंचाने का आरोप है। लातेहार के चंदवा थाना पुलिस ने आरोपी को जबरन वसूली की गई राशि पांच लाख रुपए लेने और देने के दौरान शिव मंदिर बुधबाजार के पास पकड़ा था। तलाशी में आपत्तिजनक माओवादी साहित्य बरामद किया गया था। एनआईए के पीपी ने अदालत को जानकारी दी कि याचिकाकर्ता द्वारा आतंकवाद से जुटाई गई आय से कुंदो गांव में 10 डिसमिल जमीन खरीदी थी। जिसे इस मामले में जब्त कर लिया गया है। याचिकाकर्ता को जमानत देने स...