रांची, जुलाई 12 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यरो। झारखंड में भाकपा माओवादियों के द्वारा सुरक्षाबलों पर हमले से जुड़े केस को एनआईए ने टेकओवर किया है। एनआईए ने इस मामले में एक करोड़ के इनामी भाकपा माओवादी पोलित ब्यूरो सदस्य मिसिर बेसरा, केंद्रीय कमेटी सदस्य पतिराम मांझी उर्फ अनल, असीम मंडल समेत 17 माओवादियों को आरोपी बनाया है। एनआईए ने बीएनएस, आर्म्स एक्ट, सीएलए 2013 एक्ट व यूएपी एक्ट की संगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने 25 जून को जरायकेला थाने में दर्ज केस को टेकओवर कर नए सिरे से जांच का आदेश दिया था। भारत सरकार के अवर सचिव विमल कुमार शुक्ला के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है। केस में एनआईए रांची के इंस्पेक्टर रामसुभाग सिंह को मुख्य अनुसंधान पदाधिकारी बनाया गया है। क्या है पूरा मामला चाईबासा के जरायकेला थाना क्...