प्रयागराज, जून 21 -- प्रयागराज, संवाददाता। ऑल इंडिया पीएनबी इम्प्लाइज फेडरेशन से संबद्ध पंजाब नेशनल बैंक प्रोग्रेसिव इम्प्लाइज एसोसिएशन उप्र की ओर से शुक्रवार को सिविल लाइंस स्थित संगम प्लेस पर कर्मचारियों ने आगमन एप मोबाइल से अटेंडेंस लगाने व क्यूआर कोड प्रक्रिया से कस्टमर से गलत तरीके से फीडबैक लेने सहित शीर्ष प्रबंधन की कई गलत नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। एसोसिएशन के उप महामंत्री शशिकांत श्रीवास्तव की अगुवाई में जुटे कर्मचारियों ने आगे के आंदोलन को लेकर हुंकार भरी। कर्मचारियों ने सात जुलाई को एकजुट होकर हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया। उप महामंत्री ने कहा कि नीतियों का विरोध करने के लिए चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलाया जाएगा। 27 जून को बैंक के अंचल कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा और पांच जुलाई को विशाल रैली निकाली जाएगी। संगठन मंत्री अमि...