अलीगढ़, मार्च 8 -- शीर्ष पदों पर विभागों की कमान संभाल रहीं महिला अफसर फोटो.. -एडीजी जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ ने मिशन जागृति से महिलाओं के प्रति अपराध में लाई कमी -¸मंडलायुक्त संगीता सिंह पांचों जिलों की संभाल रहीं कमान -एडीए वीसी ने अपने कार्यकाल में विभाग को नए मुकाम पर पहुंचाया -एडिशनल कमिश्नर ग्रेड एक डा. अनुपमा गोयल राज्यकर विभाग में अहम पद पर तैनात -जीएसटी में अब एसआईबी व सचल दल में भी महिला अधिकारियों का दबदबा -टैक्स वसूलने वाले विभाग की कमान महिला अफसरों के हाथ में, पांच जिले संभाल रहीं एडिशनल कमिश्नर ग्रेड एक अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता निजी सेक्टर के साथ सरकारी सेवाओं में महिला अफसर शीर्ष पदों पर आसीन हो रही हैं। महिलाओं की भागीदारी जनपद के शीर्ष पदों पर बढ़ रही है। एडीजी जोन, मंडलायुक्त से लेकर अलीगढ़ विकास प्राधिकरण, कलक्ट्रेट, राज्यकर ...