भागलपुर, नवम्बर 17 -- भागलपुर। बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी के शानदार प्रदर्शन के बाद जिले के कई जदयू नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा से मुलाकात की। जदयू नेताओं ने प्रदेश नेतृत्व से मांग की है कि नए मंत्रिमंडल में भागलपुर जिले को भी उचित प्रतिनिधित्व और जिले के विकास को नई दिशा दी जाय। मुलाकात करने वाले नेताओं में प्रदेश राजनीतिक सलाहकार समिति सदस्य सुड्डू साईं, जदयू नेता राकेश ओझा, विनय कुमार सिंह, संजीव कुमार आदि शामिल थे। जदयू नेताओं ने कहा कि चुनाव परिणाम ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जनता ने विकास, सुशासन और स्थिरता के पक्ष में मतदान किया है। भागलपुर को भी मंत्रिमंडन में प्रतिनिधित्व देकर जिले की जनभावनाओं का सम्मान करना आवश्यक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...