कुशीनगर, सितम्बर 27 -- कुशीनगर। पडरौना क्षेत्र के खुदरा रहसू निवासी डॉ. अमरनाथ मिश्र को वर्ष 2025 के लिए विश्व के शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में शामिल किया गया है। वह इस समय एमिटी विश्वविद्यालय नोएडा में सहायक प्रोफेसर के पद पर तैनात है। रविंद्रनगर क्षेत्र के खुदुरा रहसू निवासी डॉ अमरनाथ मिश्र को यह उपलब्धि मान्यता क्लिनिकल मेडिसिन के तहत उप-क्षेत्र लीगल एंड फॉरेंसिक मेडिसिन में उल्लेखनीय योगदान के लिए मिली है। उन्होंने फॉरेंसिक टॉक्सिकोलॉजी, वैज्ञानिक प्रोटोकॉल और व्यावहारिक फॉरेंसिक उपकरणों के विकास में अनेक कार्य किए है। उनकी उपलब्धि पर सांसद विजय कुमार दुबे, सदर विधायक मनीष जायसवाल, बालेश्वर तिवारी, मारकंडेय तिवारी, अनिल कुमार मिश्र, बीएन मिश्र, डॉ राजीव मिश्र, डॉ वीके सिंह आदि ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...