नई दिल्ली, जून 5 -- शीर्ष कोर्ट ने गुरुवार को सुनवाई के दौरान एक पाक नागरिक से दो टूक कहा कि आप पाकिस्तान क्यों नहीं चले जाते। दरअसल, पाक नागरिक पिछले 9 सालों से लंबी अवधि के वीजा पर गोवा में रह रहा है। पहलगाम हमले के बाद केंद्र का वीजा रद्द किए जाने के खिलाफ उसने शीर्ष कोर्ट का रुख किया है। जस्टिस संजय करोल और सतीश चंद्र शर्मा की पीठ के समक्ष पाक नागरिक की ओर से पेश अधिवक्ता ने याचिका का उल्लेख करते हुए, इस पर तत्काल सुनवाई का आग्रह किया। अधिवक्ता ने पीठ से कहा कि यह मामला एक पाकिस्तानी नागरिक का है जो वर्ष 2016 से लंबी अवधि की वीजा पर गोवा में रह रहा है। उन्होंने पीठ से कहा कि पहलगाम हमले के बाद केंद्र सरकार ने एक अधिसूचना के जरिए भारत में रह रहे पाकिस्तानियों का वीजा रद्द करते हुए, सभी को देश छोड़ने का निर्देश जारी किया है। इस पर जस्टि...