नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को तमिलनाडु के करूर में हुई भगदड़ की जांच सीबीआई को स्थानांतरित कर दी है। शीर्ष अदालत ने सीबीआई द्वारा भगदड़ की स्वतंत्र एवं निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई जांच की निगरानी के लिए सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज अजय रस्तोगी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति भी गठित की है। जस्टिस जे.के. माहेश्वरी और एन.वी. अंजारिया की पीठ ने अभिनेता विजय की टीवीके (तमिलनाडु वेत्री कषगम), पीड़ित परिवारों और अन्य की ओर से दाखिल याचिकाओं पर दिया है। टीवीके के महासचिव आधव अर्जुन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर मद्रास हाईकोर्ट द्वारा करूर भगदड़ की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने के आदेश को चुनौती दी थी। याचिका में टीवीके ने घटना की जांच को लेकर तमिलनाडु पुलिस की स्वतंत्रता और निष्पक्षता पर संदेह जताया था...