मुजफ्फर नगर, जनवरी 29 -- रामराज। मेरठ-पौड़ी राजमार्ग स्थित रामराज पुलिस चौकी में एक अनियंत्रित शीरे से भरा ट्रक घुस गया। इससे पुलिस चौकी क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि पुलिसकर्मियों ने भाग कर जान बचाई। बिजनौर जनपद के ग्राम डिडोसी जोया निवासी ट्रक चालक नरेशपाल मवाना शुगर मिल से ट्रक में शीरा भरकर बिजनौर जा रहा था। मेरठ-पौड़ी राजमार्ग स्थित बहसूमा थाने की रामराज पुलिस चौकी के मोड़ पर ट्रक अनियंत्रित होकर चौकी में घुस गया। यह देख पुलिसकर्मी समय रहते बाहर निकल गए। वहीं चौकी क्षतिग्रस्त हो गई और पूरी चौकी और राजमार्ग पर शीरा फैल गया। इससे राहगीरों को काफी परेशानी हुई। पुलिस ने मिट्टी डलवाकर यातायात सुचारू कराया। बहसूमा थाना प्रभारी इंदु वर्मा ने बताया कि ट्रक को सीधा कराकर कब्जे में ले लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...