बांदा, नवम्बर 26 -- बांदा। संवाददाता जिलाधिकारी जे.रीभा ने शीतलहर से बचाव के लिए लोगों को सतर्क रहने को कहा है। उन्होंने कहा कि ठंड से होने वाली स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से बचाव करें। कपड़े-पहनावा सही रखें। घर में ठंड से बचाव के उपाय रखें। बाहर जाते समय सावधानियां बरतें। वाहन चलाते समय विशेष जागरूक रहें। स्वास्थ्य संबंधी बचाव रखें। आपदा कंट्रोल रूम में 05192-285260 या टोल फ्री नंबर 1070,1077 या 112, मोबाइल नंबर-9454441081, 9452662412 पर काल कर सूचना दी जा सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...