गिरडीह, दिसम्बर 23 -- जमुआ। सामाजिक कार्यकर्ता अरुण कुमार हाजरा ने कहा है कि जिले में व्याप्त शीत लहर से बचाव के लिए प्रबुद्ध वर्ग को आगे आना चाहिए। जमुआ में हाजरा ने कहा कि गर्मी में प्यास बुझाने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता, समाजसेवी, स्वयंसेवी संस्था और व्यापारी वर्ग जगह जगह प्याऊ की स्थापना करते हैं। ठीक उसी तरह शीत लहर के दौरान गांव से लेकर शहर तक के चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि हर आम और खास शीत लहर से अपना बचाव कर सकें। कहा कि भीषण गर्मी में विद्यालय या तो बंद कर दिए जाते हैं अथवा विद्यालय संचालन का समय परिवर्तित कर दिया जाता है। कड़ाके की ठंड में भी विद्यालय के संचालन में इस नीति को अपनाना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...