झांसी, दिसम्बर 31 -- झांसी,संवाददाता डीएम ने जनपद के अफसरों को निर्देश दिए कि वह शीत लहर को लेकर एलर्ट रहें और यदि कोई रैन बसेरा पहुंचाने योग्य दिखे तो उसे पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि गौवंश को गौशाला पहुंचाएं। सभी को नए साल की शुभकामनाएं भी जारी की। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से कहा कि प्रशासन हर गरीब एवं जरूरतमंद को भीषण शीतलहर से बचाने के लिए प्रतिबद्ध है। किसी को कोई भी दिक्कत न हो उसके लिए पूरी संवेदना के साथ जिला प्रशासन की टीम ग्रामीण क्षेत्र सहित नगरीय क्षेत्र में कार्य कर रही है। सभी एसडीएम व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत को भी निर्देशित करते हुए कहा कि भीषण शीतलहर के दौरान क्षेत्र में अलाव जलाएं। निर्बल,असहाय एवं गरीब व्यक्ति को ठंड से बचाव हेतु कंबल वितरित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...