संभल, दिसम्बर 19 -- जिले में बढ़ती शीत लहर और अत्यधिक ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने जिले भर के परिषदीय विद्यालयों समेत सरकारी, अर्द्धसरकारी व मान्यता प्राप्त कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालयों में 18 व 19 दिसंबर का अवकाश घोषित किया है। डीएम ने दो दिनों का अवकाश ठंड से बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया है। जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर विद्यालय प्रबंधन को आदेश का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा जिन विद्यालयों में परीक्षाएं संचालित है, उन विद्यालयों में अवकाश लागू नहीं होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...