सिमडेगा, दिसम्बर 6 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिले में शीतलहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नप क्षेत्र के प्रमुख चौक-चौराहों में अलाव की व्यवस्था की गई है। बताया गया कि सभी प्रखंडों के भीड़ भाड़ वाले स्थलों में ग्रामीणों के लिए प्रतिदिन अलाव की व्यवस्था की गई है। जिले के बानो, कोलेबिरा, बोलबा, केरसई, पाकरटांड़, ठेठईटांगर, बांसजोर कुरडेग और जलडेगा प्रखंडों में यह पहल बीडीओ एवं सीओ के दिशा निर्देश पर संचालन किया जा रहा है। कड़ाके की ठंड से बचाव और आम लोगों को राहत देने के उद्देश्य से सुबह-शाम नियमित रूप से अलाव जलाए जा रहे हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और ग्रामीणों के सहयोग से इन स्थानों पर सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है। प्रशासन का कहना है कि ठंड के दौरान किसी भी ग्रामीण या शहरी को परेशानी न हो, इसके लिए लगातार नि...