देहरादून, अक्टूबर 22 -- उत्तराखंड होटल एसोसिएशन ने गढ़वाल मंडल विकास निगम व प्रदेश सरकार का शीत कालीन यात्रा के लिए निगम के होटलों में पचास प्रतिशत की छूट का स्वागत किया है। होटल एसोसिएशन ने शीत कालीन यात्रा को प्रमोट करने के लिए होटलों में भी पचास प्रतिशत की छूट देने की घोषणा की। उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी ने मसूरी में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि शीत कालीन यात्रा हम सबका सपना था कि अच्छी तरह से चले व सालों से इसके लिए प्रयासरत थे। गढ़वाल मंडल विकास निगम ने उत्तराखंड के सारे होटलों विशेष कर उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग व चमोली के चारधाम रूटों पर शीत कालीन यात्रा को प्रमोट करने के लिए पचास प्रतिशत की छूट देने की घोषणा की जिसका उत्तराखंड होटल एसोसिएशन स्वागत करता है। सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हुए उत्तराखंड होटल एस...