प्रयागराज, नवम्बर 18 -- आइडियल होम्योपैथिक वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन (आईएचडब्लूओ) की ओर से मंगलवार को रामबाग स्थित एक होटल में वैज्ञानिक संगोष्ठी आयोजित की गई। मुख्य वक्ता डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि शीत ऋतु में संक्रामक रोगों की संभावना बढ़ जाती है। इस समय फ्लू, सर्दी-जुकाम, खांसी, गले में संक्रमण व निमोनिया जैसी बीमारी से लोग पीड़ित हो रहे हैं। ठंडी और शुष्क हवा नाक और गले की श्लेष्मिक झिल्ली को सुखा देती है, जिससे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है। सर्दियों में कम धूप मिलने के कारण विटामिन-डी की कमी भी प्रतिरोधक क्षमता पर प्रभाव डालती है। इसलिए इस मौसम में स्वच्छता बनाए रखना, पोषक आहार लेना, पर्याप्त पानी पीना और भीड़भाड़ वाले स्थानों से बचना आवश्यक है। स्वागत राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ. भंवर सिंह ने किया। डॉ. अखिल निगम, डॉ. ...