लखनऊ, नवम्बर 11 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ ने प्राथमिक शिक्षकों के अंतरजनपदीय स्थानांतरण आदेश जल्द जारी करने की मांग की है। संगठन ने कहा है कि शासन को समय रहते ट्रांसफर प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए, जिससे जनवरी के शीतावकाश के दौरान प्रदेश के हजारों शिक्षकों का स्थानांतरण हो सके और उन्हें राहत मिल सके। संघ के अध्यक्ष अनिल यादव ने बताया कि शिक्षकों का स्थानांतरण वरिष्ठता के आधार पर किया जाना आवश्यक है, ताकि वे अपने गृह जिले या निकटवर्ती क्षेत्र में कार्य कर सकें। जब शिक्षक अपने घर के पास तैनात होंगे तो वे शांत मन से और संतुष्टि के साथ शिक्षण कार्य पर पूरा ध्यान दे सकेंगे, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार होगा। उन्होंने बताया कि शासन के आदेश के अनुसार, प्रदेश के शिक्षकों का अंतरजनपदीय और परस्पर (म्युचुअल) ट्रा...