अयोध्या, अक्टूबर 14 -- अयोध्या, संवाददाता। अयोध्या महानगर के 81 स्थलों पर शुद्ध शीतल पेय जल के लिए वाटर कुलर और 25 स्थलों पर वाटर कियोस्क से लोगों की प्यास बुझ रही है। आगामी दीपोत्सव के मद्देनजर इन शुद्ध शीतल पेय स्थलों पर आने वाली भीड़ और श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर जल कल विभाग द्वारा इन्हें अब आकर्षक स्वरूप दिया जा रहा है। जलकल के महाप्रबंधक सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि महानगर में 81 स्थानों पर जहां-जहां भी वाटर कूलर लगे हैं, उन वॉटर कूलर के स्थलों पर प्लेटफार्म बनवाया जा रहा है। दीपोत्सव के दौरान 28 टैंकर लगाये जाएंगे। दीपोत्सव स्थलों पर पेयजल की व्यवस्था रहेगी। आवश्यकानुसार आपात स्थिति में भी टैंकर लगाये जाएंगे। जहां भी समस्याएं हैं उसे दूर किया जा रहा है। स्टीकर लगाये जाएंगे ग्लोसन बोर्ड लगाये जाएंगे। पेंटिंग करायी जा रही है।श्र...