पटना, अगस्त 31 -- नशीले पदार्थ पिलाकर लूटपाट करने वाले दो बदमाश को पाटलिपुत्र थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लुटेरों में अजुन और दूसरा रवि कुमार है। दोनों नेहरू नगर के रहने वाले हैं। 27 अगस्त को एक टोटो चालक को नशीले पदार्थ खिलाकर बेहोश करने के बाद उसका टोटो, सोने का हनुमानी लॉकेट और 2 हजार रुपये लूट लिया था। पुलिस ने टोटो भी बरामद कर लिया है। घोड़दौड़ रोड दीघा की उमा बिहार कॉलोनी के गली नंबर तीन के रहनेवाले गजेंद्र राय टोटो चालक हैं। दीघा आशियाना रोड से गोसाईं टोला जाने के लिए एक व्यक्ति ने 250 रुपए में टोटो बुक किया था। दीघा मछली घाट के पास पहुंच का पर टोटो बुक करनेवाले व्यक्ति ने शीतल पेय में नशीला पदार्थ मिलाकर चालक को भी पिलाया। गोसाईं टोला मंदिर के नजदीक जाकर टोटो यह कहते हुए रोकने को कहा कि एक साथी आ रहा है। इसी बीच टो...