बेगुसराय, मई 5 -- बरौनी। न्यू बरौनी स्टेशन पर इस भीषण गर्मी में यात्रियों को शीतल पेय जल का लाभ नहीं मिल रहा है। इसका जीता जागता उदाहरण है कि रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों के लिए न तो वाटर फ्रीजर लगाया गया है।और न तो वाटर वेंडिंग मशीन की सुविधा ही उपलब्ध कराई गई है।नतीजतन इस भीषण गर्मी में यात्रियों को ऊंचे दर पर बोतलबंद पानी खरीदने की विवशता बनी है।जिसे देखने वाला कोई नहीं है।राजू गुप्ता,अजित मिश्रा, बिरजू,गोपाल आदि दैनिक यात्रियों ने रेल प्रशासन से न्यू बरौनी स्टेशन पर यात्रियों के सुविधा के लिए शीतल पेय जल उपलब्ध कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...