रामपुर, सितम्बर 28 -- राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में मैदान में हुई जोनल खेल प्रतियोगिताओं में शनिवार को प्रतिभागियों ने जमकर हुनर दिखाए। सबसे लंबी छलांग लगाकर यूपीएस लश्करगंज की शीतल ने गोल्ड मेडल जीता। वहीं, लश्करगंज की ही नेहा ने छह सौ मीटर दौड़ में सिल्वर हथिया लिया। विजेताओं को मेडल और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। शनिवार को दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का समापन किया गया। माध्यमिक के साथ ही परिषदीय स्कूलों के बच्चों ने भी प्रतिभाग किया। शाहबाद जीजीआईसी की चार, जीजीआईसी पटवाई की तीन, परिषदीय जूनियर हाईस्कूल लश्करगंज की दो छात्राओं ने चैंपियनशिप अपने नाम की। संचालक बेसिक शिक्षा विभाग में ब्लॉक व्यायाम शिक्षक फजल आफाक ने किया। इस मौके पर जीजीआईसी की प्रधानाचार्य वंदना शर्मा ने सभी खेलों में पहले तीन स्थानों पर रहे प्रतिभागियों को सम्मानित क...